धनबादः मानवता ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी, सेंधमारी कर रुपये और सामान पार
धनबाद में मानवता ग्राहक सेवा केंद्र से हजारों की नकदी और दुकान में रखा सामान चोरों ने पार कर दिया. पीड़ित दुकानदार की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
मानवता ग्राहक सेवा केंद्र
धनबादःकोयलांचल में लगातार चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. कोरोना काल में लोगों की आर्थिक स्थिति वैसे ही खराब हो गई है, ऊपर से इस तरह की घटनाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. ताजा मामला जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र का है, जहां लोको बाजार में चोरों ने एक मानवता ग्राहक सेवा केंद्र को अपना निशाना बनाया. चोरों ने दीवार में छेदकर हजारों की नकदी समेत दुकान में रखा सामान लेकर फरार हो गए.