झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Dhanbad: होली मनाने गए थे गांव, चोरों ने बंद घर से उड़ा ली लाखों की संपत्ति - झारखंड न्यूज

धनबाद में चोरी का मामला सामने आया है. सुदामडीह थाना क्षेत्र में एक बंद घर में चोरी हुई है. चोरों ने इस बंद घर से लाखों की संपत्ति उड़ा लिए. वारदात को लेकर पुलिस जांच करने में जुट गयी है.

Theft in closed house in Dhanbad
धनबाद में बंद मकान में चोरी

By

Published : Mar 12, 2023, 11:26 AM IST

Updated : Mar 12, 2023, 11:41 AM IST

जानकारी देते पीड़ित

धनबादः जिला में लगातार आपराधिक मामले बढ़ रहे हैं, चोरों के हौसले भी बुलंद नजर आ रहे हैं, आए दिन चोरी की घटनाएं घट रही हैं, ताजा मामला सुदामडीह थाना क्षेत्र का है. जहां सुदामडीह रिवर साइड स्थित टाईप 3 क्वार्टर संख्या 10 में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Bokaro: युवकों ने आपसी बहस में की फायरिंग, गोलीबारी में कोयला व्यवसायी जख्मी

अपराधियों ने बीसीसीएलकर्मी श्याम सुंदर के बंद पड़े आवास को अपना निशाना बनाया. बंद घर देख अपराधी मकान का मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर घुस गए. जहां रखे करीब 25 हजार रुपए नगद समेत डेढ़ लाख रुपये के गहने लेकर अपराधी फरार हो गए. वारदात के वक्त घर में कोई नहीं था, होली मनाने के लिए सभी बाहर गए थे, वापस लौटने पर घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ पाया. अंदर जाने पर लोगों के होश उड़ गए, घर में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था. भुक्तभोगी के द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई है.

धनबाद में चोरी की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि होली के अवसर पर बीसीसीएलकर्मी श्याम सुंदर अपने पैतृक गांव गए हुए थे. शनिवार को वापस लौटने पर घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया, अंदर जाने के बाद अलमीरा टूटा हुआ पाया, जिसमें रखे रुपये और गहने गायब थे. पीड़ित ने बताया कि अलमीरा में करीब 25 हजार नकद रखे हुए थे, साथ ही करीब डेढ़ लाख के गहने भी थे. इस घटना की सूचना मिलने के बाद सुदामडीह थाना की पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची, उन्होंने घर का मुआयना किया और पीड़ितों के बयान लेकर इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने लग गयी है.

Last Updated : Mar 12, 2023, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details