झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मेडिकल स्टोर में चोरी, दवा-महंगे सामान सहित कैश पर हाथ साफ - धनबाद में चोरी

धनबाद में बाघमारा थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक के पास एक मेडिकल स्टोर में चोरी हुई. चोरों ने दवा, महंगे सामान सहित कैश पर हाथ साफ किया. इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.

theft in a medical store in dhanbad
दवा दुकान में चोरी

By

Published : Jan 29, 2021, 3:01 PM IST

धनबादः जिला में बाघमारा थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक स्थित मेडिकल दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया. मेडिकल स्टोर के पीछे दीवार के सहारे चढ़ कर सीमेंट की शीट को काटकर चोर स्टोर के अंदर दाखिल हुए. मेडिकल स्टोर में गल्ले में रखा कैश की चोरी की. साथ ही दुकान में रखी दवाइयां, महंगे सामान पर भी चोरों ने हाथ साफ किया.

इसे भी पढ़ें- धनबाद: ईंट भट्ठा में मिले 3 मजदूरों के शव, पुलिस जांच में जुटी

चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी. वहीं मेडिकल स्टोर संचालक रंगलाल यादव ने बताया कि सुबह जब स्टर खोले तो सामान बिखरा पाया. दुकान के अंदर आने पर सीमेंट शीट टूटा हुआ पाया. गल्ला में बीते दिन बिक्री की 3 हजार लगभग नकद चोरी किया गया. साथ ही कुछ महंगे सामान भी चोर ले गए. पुलिस सूचना पर आकर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details