झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रदूषण नियंत्रण की सीख देने भारत भ्रमण पर निकले 4 युवा, लोगों को कर रहे हैं जागरूक - jharkhand news

भारत भ्रमण पर बेंगलुरु से निकली 4 सदस्यीय टीम धनबाद पहुंची. लोगों को प्रदूषण नियंत्रण के प्रति जागरूक करना इस टीम का उद्देश्य है. साथ ही इनकी टीम लोगों को सौर ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए भी प्रेरित कर रही है.

भारत भ्रमण पर निकले युवा

By

Published : Jul 5, 2019, 10:15 AM IST

धनबाद: प्रदूषण नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बेंगलुरु की 4 सदस्य टीम भारत भ्रमण पर है. सौर ऊर्जा से लैस इलेक्ट्रिक से चलने वाली ऑटो रिक्शा से यह टीम धनबाद पहुंची. टीम ने यात्रा का लक्ष्य 6 हजार किलोमीटर रखा गया है. अब तक 3800 किलोमीटर की यात्रा तय की जा चुकी है.

वीडियो देखें

प्रदूषण नियंत्रण के प्रति किया जागरूक

आईआईटी आइएसएम पहुंची टीम के सदस्य सुशील कुमार ने बताया कि बेंगलुरु से शुरू हुई यह यात्रा पुणे, मुंबई, गुजरात, उत्तर प्रदेश और कोलकाता होकर ओडिशा, चेन्नई होते हुए वापस बेंगलुरु पहुंच कर समाप्त होगी.
लोगों को प्रदूषण नियंत्रण के प्रति जागरूक करना ही यात्रा का मुख्य उद्देश्य है. ज्यादा से ज्यादा लोग अगर सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करेंगे, तभी पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सकता है. उन्होंने सौर ऊर्जा और इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहनों का इस्तेमाल करने की नसीहत लोगों को दी. इस तरह के वाहनों के इस्तेमाल से पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details