धनबाद:जिले के बरमसिया भुदा स्थित बाल सुधार गृह में कुछ महीने पहले दो बाल बंदियों के गुटों के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी थी. इसके बाद से ही प्रशासन बाल सुधार गृह की बंदियों पर सतत निगरानी रख रहा है. इसी क्रम में बुधवार को एसडीएम सुरेंद्र कुमार, एएसपी मनोज स्वर्गियार और सीओ प्रशांत लायक बाल सुधार गृह पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
धनबाद: बाल सुधार गृह में मारपीट पर प्रशासन गंभीर, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
धनबाद के बरमसिया भुदा स्थित बाल सुधार गृह में कुछ महीनों पहले दो बाल बंदियों के गुटों में जमकर मारपीट की घटना घटी थी. इसके बाद से ही प्रशासन बाल सुधार गृह बंदियों की सतत निगरानी रख रहा है. एसडीएम सुरेंद्र कुमार, एएसपी मनोज स्वर्गियार और सीओ प्रशान्त लायक बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें-पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी
मीडिया से बातचीत के दौरान एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चार महीने पूर्व यहां काफी अव्यवस्था रही है. उन बंदियों से मिलकर उनका हाल चाल लिया गया. यहां जो भी बाल बंदी है, वे पहले से काफी अनुशासित हैं. पहले और अब काफी फर्क है. बच्चों की काउंसिलिंग भी कराते है. अधिकारी पहुंचते हैं और उनकी काउंसिलिंग होती है.
बता दें कि कुछ महीने पहले बाल बंदियों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे, जिसमें कुछ बाल बंदी घायल भी हुए थे. बाल सुधार गृह से उस वक्त प्रशासन ने लाठी, डंडा, लोहे की रॉड समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया था. घटना के बाद रांची के बड़े न्यायिक और अधिकारियों से लेकर कई अधिकारी भी यहां पहुंचे थे.