धनबाद: कोरोना के कोहराम के बीच धनबाद के लिए राहत भरी बात है. धनबाद में जांच के लिए भेजी गई सभी रिपोर्ट अब तक नेगेटिव है. लगभग 100 से अधिक लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था लेकिन अब तक सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. पर सवाल यह उठता है कि लगभग 10 दिनों पूर्व जांच के लिए आ चुकी मशीन धनबाद में पड़ी हैं, जांच शुरू क्यों नहीं हो पाई है.
पूरे राज्य भर में कोरोना के 4 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. धनबाद से सटे जिले बोकारो में भी कोरोना के मरीज मिलने से धनबाद जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है.
धनबाद के सेंट्रल अस्पताल को कोरोना अस्पताल के लिए घोषित कर दिया गया है. सेंट्रल हॉस्पिटल में 100 बेड पर कोरोना के सिर्फ मरीजों का इलाज होगा.
इसके लिए लगभग सभी तैयारियां कर ली गई हैं. धनबाद सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास ने बताया कि लगभग 100 से अधिक लोगों का सैंपल जांच के लिए सोमवार तक भेजा गया था, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
सोमवार को भी 8 लोगों का सैंपल जांच के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. अभी प्रत्येक दिन सैंपल जांच के लिए धनबाद से एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा जा रहा है.