धनबाद: कोयलांचल के लोग इन दिनों बाइकर्स गैंग से बेहद खौफ में हैं. अपराधी दिनदहाड़े लूट की घटनाओं को अंजाम देने में नहीं डर रहे हैं. जिला पुलिस अपराधियों को पकड़ने में अबतक नाकाम रही है.
बाइकर्स गैंग का आतंक, हथियार के बल पर की लूटपाट - झारखंड न्यूज
कॉस्मेटिक एजेंसी के स्टाफ से 35 हजार रुपए और मोबाइल की लूट. बरोरा थाना क्षेत्र के बेहराकुदर पुल के समीप अपराधियों ने देसी कट्टा दिखाकर दिया वारदात को अंजाम
शुक्रवार को बाईकर्स गैंग ने कॉस्मेटिक एजेंसी के स्टाफ से 35 हजार रुपए लूट लिये. बरोरा थाना क्षेत्र के बेहराकुदर पुल के समीप अपराधियों ने देसी कट्टा दिखाकर कॉस्मेटिक एजेंसी के स्टाफ से 35 हजार कैश और मोबाइल भी लूट कर भाग गए.
कॉस्मेटिक एजेंसी के दो स्टाफ प्रेम साव और रवि पांडेय बाइक से घर आ रहे थे उसी दौरान अपराधियों ने उनसे लूटपाट की. उन्होंने बताया कि तीन अपराधी बाइक पर सवार थे और तीनों के पास देसी कट्टा था. पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची लेकिन अपराधी तबतक फरार हो चुका था.