झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बच्ची को बंधक बनाकर अपराधियों ने की लूटपाट, लाखों के जेवरात लेकर फरार - ईटीवी झारखंड न्यूज

बाघमारा में अपराधियों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की. अपराधियों ने घर में एक बच्ची को घंटों बंधक बनाकर रखा. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करने में जुट गई.

घर में घुसकर अपराधियों ने की लूटपाट

By

Published : Jul 12, 2019, 9:12 PM IST

धनबाद:बाघमारा के तेतुलमारी थाना अंतर्गत पीएसटी कॉलोनी में अपराधियों ने एक घर में बच्ची को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने घर में रखे सामान को पूरी तरह जहां-तहां फेंक दिया. वहीं, घटना के बाद से क्षेत्र में डर का माहौल है.

देखें पूरी खबर

तेतुलमारी थाना क्षेत्र में रहने वाले शंकर मल्लाह बीसीसीएल के सेवनृवित कर्मी हैं. अपराधी छत के रास्ते उनके घर के अंदर प्रवेश कर गए और कमरों के आलमीरा को तोड़ कर लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने एक बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया, जिसका परिवारवालों ने विरोध किया तो बच्ची के गले पर धारदार हथियार रख दिया.

इसे भी पढ़ें:-धनबादः सनकी ग्राहक की करतूत, दुकानदार ने सामान के मांगे पैसे तो कर दिया हमला

अपराधियों ने शंकर मल्लाह के घर से सोने के आभूषण, चांदी के आभूषण और लगभग 2.50 लाख की लूट की. अपराधी के बाहर जाने पर घरवालों ने शोर मचाया, जिसके बाद लोग वहां जमा हुए. घटना के बाद पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details