झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः BCCL के लोडिंग प्वाइंट पर तनाव बरकरार, 46 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई - Tension in BCCL Vishwakarma project

कोयलानगरी धनबाद में बीसीसीएल के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में मैनुअल लोडिंग को लेकर तनाव बरकरार है. घटना के बाद से दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी.

तनाव

By

Published : Feb 6, 2021, 1:31 AM IST

धनबादः पिछले गुरुवार को बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में मैनुअल लोडिंग की मांग को लेकर युवा बेरोजगार मंच और मासस के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी थी. इस दौरान हवाई फायरिंग भी हुई थी. घटना के बाद से दोनों गुटों के बीच तनाव के मद्देनजर झरिया थाना प्रभारी पीके सिंह की शिकायत पर एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने दोनो गुटों के करीब 46 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ेंःरांचीः नशे के कारोबारियों के खिलाफ रेड ,16 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

सभी लोगों को एसडीएम कोर्ट में सशरीर उपस्थित होने का आदेश जारी किया गया है. घटना के बाद से लोडिंग प्वाइंट पर दोनों गुटों के बीच तनाव बराकर है, जिसके बाद एसडीएम ने झरिया थाना को उपद्रवियों को चिन्हित करने का भी निर्देश दिया है. एक गुट में बीजेपी के समर्थक हैं, जो युवा बेरोजगार मंच के नाम से जाने जाते हैं, जबकि दूसरे गुट में मासस,झामुमो के समर्थक शामिल हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details