धनबाद: जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के कमारडीह पंचायत अंतर्गत बादलपुर गांव में नाले के गंदे पानी को सड़क पर बहाने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई. मामले को बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना पर टुंडी और पूर्वी टुंडी से फोर्स मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने हालात संभाला पर तनाव बरकरार होने से देर रात तक पुलिस मौके पर डटी रही.
बताया जाता है कि एक समुदाय के घर से नाले का पानी सड़क पर जा रहा था, जिसका विरोध दूसरे समुदाय के लोगों ने किया. इसके बाद तू-तू मैं-मैं होते-होते मामला बढ़ने लगा. हालात बिगड़ता देख पंचायत के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. मामले की सूचना पर टुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. यहां एक समुदाय के लोगों ने पुलिस से भी तकरार कर ली. स्थिति तनावपूर्ण होते देख मौके पर और पुलिस बल बुला लिया गया. डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी, टुंडी अंचलाधिकारी जयवर्धन कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.