झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: नाले के पानी को लेकर दो समुदायों में तनाव, बादलपुर गांव में डटी फोर्स - धनबाद में दो समुदायों में तनाव

धनबाद के बादलपुर गांव में सड़क पर नाले का पानी बहने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात संभाला पर तनाव बरकरार होने से देर रात तक पुलिस मौके पर डटी रही.

Tension in two communities in badalpu
टुंडी थाना धनबाद

By

Published : Aug 4, 2020, 2:52 AM IST

Updated : Aug 4, 2020, 4:26 AM IST

धनबाद: जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के कमारडीह पंचायत अंतर्गत बादलपुर गांव में नाले के गंदे पानी को सड़क पर बहाने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई. मामले को बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना पर टुंडी और पूर्वी टुंडी से फोर्स मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने हालात संभाला पर तनाव बरकरार होने से देर रात तक पुलिस मौके पर डटी रही.

बताया जाता है कि एक समुदाय के घर से नाले का पानी सड़क पर जा रहा था, जिसका विरोध दूसरे समुदाय के लोगों ने किया. इसके बाद तू-तू मैं-मैं होते-होते मामला बढ़ने लगा. हालात बिगड़ता देख पंचायत के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. मामले की सूचना पर टुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. यहां एक समुदाय के लोगों ने पुलिस से भी तकरार कर ली. स्थिति तनावपूर्ण होते देख मौके पर और पुलिस बल बुला लिया गया. डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी, टुंडी अंचलाधिकारी जयवर्धन कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें:- धनबाद: हैवी ब्लास्टिंग के कारण कई घर क्षतिग्रस्त, प्रशासन बेखबर

बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को मशक्कत के साथ समझाकर लोगों को शांत किया. इस दौरान प्रशासन ने लोगों को सड़क पर बह रहे नाले के पानी को रोकने का निर्देश दिया और गंदे पानी पर मिट्टी डलवाया. पुलिस ने सड़क किनारे एक घर के टीन से बने छज्जे को भी हटवा दिया. ग्रामीणों ने सड़क किनारे खड़े एक पेड़ को भी हटवाने की मांग की. मौके पर तनाव देख देर रात तक पुलिस गांव में डटी थी.

Last Updated : Aug 4, 2020, 4:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details