झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः तेजस्विनी क्लस्टर योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ, महिलाओं को मिलेगा लाभ - धनबाद में तेजस्विनी क्लस्टर योजना का प्रशिक्षण केंद्र

धनबाद में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से संचालित तेजस्विनी परियोजना के अंतर्गत आठ परियोजना में 146 तेजस्विनी क्लस्टर सेंटर पर हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया की ओर से प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया.

Tejaswini cluster scheme's training program started in dhanbad, तेजस्विनी क्लस्टर योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
प्रशिक्षण कार्यक्रम

By

Published : Sep 25, 2020, 9:08 PM IST

धनबाद:महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के झारखंड महिला विकास समिति की ओर से संचालित तेजस्विनी परियोजना के अंतर्गत धनबाद जिले के आठ परियोजना में 146 तेजस्विनी क्लस्टर सेंटर पर हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया की ओर से प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया. इसमें व्यवहार कौशल एवं जुझारू, अधिकार एवं संरक्षण, स्वास्थ्य और पोषण, वित्तीय साक्षरता मॉड्यूल पर प्रशिक्षण दिया जाना है.

सामाजिक जागरूकता का कार्य

इस संबंध में जिला समन्वयक ओम प्रकाश पाठक ने बताया कि प्रथम चरण में, मैं कौन हूं, मेरे सपने, परिस्थितियों का सामना, व्यवहार कौशल जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जहां कोविड-19 का दिशा-निर्देश का पालन करते हुए जीवन कौशल कराया जा रहा है. प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद सभी मास्टर ट्रेनर धनबाद जिले के 1146 क्लब में सामाजिक जागरूकता का कार्य करेंगे. जिसमें सभी क्लब में तेजस्विनी सेनेटरी पैड बैंक, तेजस्विनी पोषण बाड़ी, तेजस्विनी लाइब्रेरी और तेजस्विनी ट्यूशन भी कराया जाना है. तेजस्विनी सैनेटरी पैड बैंक के माध्यम से सभी को कम कीमत पर सेनेटरी पैड उपलब्ध करायगा और उससे 15 से 20 दिन के अंदर पैड दे कर ही भुगतान करना होगा.

और पढ़ें- मार्च से पहले होगी किसानों की कर्जमाफी, एमएसपी बढ़ाने में भारत सरकार डाल रही है अड़ंगा: रामेश्वर उरांव

तेजस्विनी पोषण बाड़ी सभी किशोरी युवतियों के लिए पोषक साग सब्जी का इंतजाम करेगा. तेजस्विनी लाइब्रेरी जरूरतमंद लोगों को किताब देगी और कोरोना काल में जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं, उन्हें तेजस्विनी टयूशन के माध्यम से क्लब के सदस्य अपने सुविधा के अनुसार क्लब में पढ़ाएंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details