झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मोहर्रम पर पड़ा कोरोना का प्रकोप, इस वर्ष ना ताजिया और ना ही अखाड़ा - धनबाद में मोहर्रम पर नहीं निकलेगी ताजिया

झारखंड में कोरोना का प्रभाव बढ़ता जा रहा है, जिसका असर मोहर्रम के त्यौहार पर भी पड़ा है. इस वर्ष कोरोना के चलते धनबाद में ताजिया और अखाड़ा निकालेंगे. वहीं, इसकी वजह से बाजारों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.

मोहर्रम पर कोरोना का प्रभाव
मोहर्रम पर कोरोना का प्रभाव

By

Published : Aug 27, 2020, 1:19 PM IST

धनबादः कोरोना के कारण साल 2020 के सभी त्योहार फीके हो गए हैं. वहीं, इसका असर इस बार मोहर्रम पर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, कोरोना के इस दौर में सदियों से चली आ रही ताजिया और अखाड़ा निकालने की रवायत इस साल टूटने वाली है. इस वर्ष ना तो ताजिया निकलेगी और ना ही अखाड़ा. बाजार में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. हर साल की तरह मोहर्रम के अवसर पर बाजारों में रौनक देखने को मिलती थी, लेकिन इस बार बाजारों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.

देखें पूरी खबर
नहीं निकलेगा जुलूस और अखाड़ामोहर्रम यानी इस्लामी साल का पहला महीना. मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय में कुछ दिन पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती है. ताजिया बनाने से लेकर अखाड़ा में अपने जौहर दिखाने के लिए मुस्लिम भाई आतुर रहते थे, लेकिन कोरोना के कारण यह तमाम तैयारियां नहीं हो रही है. झरिया मुस्लिम अखाड़ा के सदर का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार मोहर्रम में ताजिया नहीं निकाली जाएगी. इसके साथ ही किसी तरह के जुलूस और अखाड़ा भी सड़कों पर नहीं निकाला जाएगा. मोहर्रम पर हम सब अल्लाह से दुआ करेंगे कि कोविड-19 पूरी दुनिया से जल्द समाप्त हो और लोग अमन-चैन से अपनी जिंदगी बसर कर सके.

इसे भी पढ़ें-कोरोना काल में झारखंड से देश में क्रिकेट का आगाज संभव, 10 सितंबर से टी-20 टूर्नामेंट के आयोजन को मंजूरी

मोहर्रम में होगा लॉकडाउन का पालन
झरिया जामा मस्जिद के उलेमा मोहम्मद असरार अहमद कादरी ने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि लॉकडाइन का पालन करते हुए मोहर्रम मनाएं. उन्होंने कहा मोहर्रम पर लोग अपने अल्लाह से दुआ करें कि इस मोहर्रम पर हिंदुस्तान से कोरोना दूर चला जाए.

बाजार में पसरा सन्नाटा
मोहर्रम के कुछ दिन पहले से ही बाजार में चहल पहल बढ़ जाती थी, लेकिन कोरोना के कारण पहले जैसी रौनक नहीं है और दुकानदारों में निराशा के भाव देखने को मिल रहे हैं. मोहर्रम के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिया और अखाड़ा ना निकालकर सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही मोहर्रम के मौके पर अल्लाह से कोरोना से मुक्ति की दुआ भी मांग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details