झारखंड

jharkhand

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ट्रेलर में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

By

Published : Mar 11, 2021, 10:38 PM IST

धनबाद में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक ट्रेलर में आग लग गई. आग लगने से ट्रेलर पूरी तरह जलकर राख हो गया. ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

Tailer caught fire due to high-tension wire
हाईटेंशन तार से टेलर में लगी आग

धनबाद:निरसा थाना क्षेत्र के जोराडीह गांव में गुरुवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक ट्रेलर में आग लग गई. आग लगने से ट्रेलर पूरी तरह जलकर राख हो गया. ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई है.

यह भी पढ़ें:दफ्तर-दफ्तर जाकर अधिकारियों को जिंदा होने का सबूत दे रही महिला, मुखिया ने कागज पर घोषित कर दिया मृत

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रेलर जोरोडीह से गोपालगंज जा रहा था. ट्रेलर के ऊपर एक पोकलेन मशीन भी लोडेड थी. 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने से ट्रेलर में आग लग गई. ड्राइवर ने बताया कि उसने तुरंत कंपनी के मैनेजर को फोन कर घटना की जानकारी दी.

कंपनी के मैनेजर आरके सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी मिली, उन्होंने निरसा थाना प्रभारी को फोन किया. थाना प्रभारी ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details