धनबाद: कोरोना महामारी के कारण स्वर्णरेखा एक्सप्रेस (Swarnrekha Express) के परिचालन को बंद कर दिया गया था. अब सब कुछ सामान्य होने के बाद दोबारा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कर दिया गया है. यह ट्रेन धनबाद से टाटा के बीच चलती है. परिचालन तो शुरू कर दिया गया, लेकिन ट्रेन का ठहराव पाथरडीह स्टेशन में नहीं दिया गया है. इससे पाथरडीह और झरिया के लोगों में नाराजगी है.
इसे भी पढ़ें:Video: देखिए, कैसे आरपीएफ के जवान ने एक यात्री की जान बचाई
एक्सप्रेस ट्रेन का लाभ झरिया के लोगों को होता था: धनबाद से टाटा को जोड़ने वाली इस एक्सप्रेस ट्रेल का लाभ झरिया कोयलांचल के आस पास के क्षेत्रों को होता था, लेकिन पाथरडीह स्टेशन पर ठहराव की सुविधा धनबाद रेल डिवीजन (Dhanbad Rail Division) के फैसले के कारण छिन गई है. स्थानीय लोग धनबाद रेल डिवीजन के इस फैसले से खुश नहीं हैं.
पाथरडीह में ठहराव नहीं मिला तो होगा आंदोलन:वहीं स्थानीय अनूप साव ने कहा कि टाटा धनबाद को जोड़ने वाली स्वर्णरेखा ट्रेन का परिचालन होने से खुशी जरूर है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ पाथरडीह में कहीं ठहराव नहीं होने के कारण लोगो में मायूसी है. झरिया से लोगों की सुविधा को छीना जा रहा है. पहले तो पाथरडीह रेल लाइन को बंद किया गया. दूसरा धनबाद टाटा स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस का ठहराव झरिया विधानसभा में नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम स्थानीय लोग धनबाद डीआरएम से मांग करते हैं कि स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का ठहराव पाथरडीह में करे. मांग पूरी नही की गई, तो हम लोग जोरदार आंदोलन करेंगे.