धनबादः जिले के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 9वीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. स्कूल प्रबंधन के मुताबिक क्लास में उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद आनन फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद वहां एसएनएमएमसीएच भेज दिया, जहां छात्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है.
बता दें कि यह घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित सिंबॉसिस पब्लिक स्कूल की है. तबीयत बिगड़ने के बाद नौवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले छात्र अजय कुमार को स्कूल प्रबंधन के द्वारा एसएनएमएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि छात्र अजय कुमार अपनी क्लास में पढ़ाई कर रहा था. इस दौरान वह अपना सिर नीचे झुकाए हुए बैठा था. टीचर की नजर छात्र पर पड़ी. जिसके बाद उसके पास में बैठे दूसरे छात्रों से उसके बारे में जानकारी ली. दूसरे छात्रों ने टीचर को बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है.
थोड़ी देर बाद वह अचानक बेंच से नीचे गिर गया. टीचर की नजर छात्र पर पड़ी. छात्र बेहोश हो चुका था. उसकी सांसे तेज चल रही थी. आनन फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टर के द्वारा एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया. एसएनएमएमसीएच के डॉक्टर भावेश कुमार के द्वारा उसकी जांच की गई. जांच के दौरान वह मृत पाया गया. स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि छात्र अजय कुमार पुराना बाजार का रहने वाला था. उसके पिता रेलवे में कार्यरत हैं.
वहीं छात्र की जांच करने वाले डॉ भावेश कुमार ने कहा कि छात्र की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हुई है. उसकी मौत की वजह क्या है, यह फिलहाल पता नहीं चल सका है. शव के पोस्टमार्टम के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि आखिरकार छात्र की मौत किस कारण से हुई है.