झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के निजी स्कूल में पढ़ाई के दौरान छात्र की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम के बाद कारणों का होगा खुलासा

Suspicious death of student in private school. धनबाद में एक छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का है. 15 वर्षीय छात्र की क्लास में तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Suspicious death of student in private school of Dhanbad
Suspicious death of student in private school of Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 18, 2023, 6:47 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 2:55 PM IST

धनबाद में छात्र की संदिग्ध मौत की जानकारी देते डॉक्टर, प्रिंसिपल और परिजन

धनबादः जिले के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 9वीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. स्कूल प्रबंधन के मुताबिक क्लास में उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद आनन फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद वहां एसएनएमएमसीएच भेज दिया, जहां छात्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है.

बता दें कि यह घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित सिंबॉसिस पब्लिक स्कूल की है. तबीयत बिगड़ने के बाद नौवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले छात्र अजय कुमार को स्कूल प्रबंधन के द्वारा एसएनएमएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि छात्र अजय कुमार अपनी क्लास में पढ़ाई कर रहा था. इस दौरान वह अपना सिर नीचे झुकाए हुए बैठा था. टीचर की नजर छात्र पर पड़ी. जिसके बाद उसके पास में बैठे दूसरे छात्रों से उसके बारे में जानकारी ली. दूसरे छात्रों ने टीचर को बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है.

थोड़ी देर बाद वह अचानक बेंच से नीचे गिर गया. टीचर की नजर छात्र पर पड़ी. छात्र बेहोश हो चुका था. उसकी सांसे तेज चल रही थी. आनन फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टर के द्वारा एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया. एसएनएमएमसीएच के डॉक्टर भावेश कुमार के द्वारा उसकी जांच की गई. जांच के दौरान वह मृत पाया गया. स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि छात्र अजय कुमार पुराना बाजार का रहने वाला था. उसके पिता रेलवे में कार्यरत हैं.

वहीं छात्र की जांच करने वाले डॉ भावेश कुमार ने कहा कि छात्र की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हुई है. उसकी मौत की वजह क्या है, यह फिलहाल पता नहीं चल सका है. शव के पोस्टमार्टम के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि आखिरकार छात्र की मौत किस कारण से हुई है.

घटना के संबंध में मृत छात्र 15 वर्षीय अजय कुमार के पिता रेलकर्मी जगदीश साव ने बताया कि उनका बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ था. आज सुबह भी वह स्कूल के लिए खुद तैयार हुआ और अपने स्कूल गया, लेकिन कुछ समय बाद उसके स्कूल से उसे फोन आया कि उनके बच्चे की तबीयत बिगड़ गई है, उन्हें जल्द से जल्द अशर्फी अस्पताल बुलाया गया. असर्फी अस्पताल पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि आप एसएनएमएमसीएच चले आइये. यहां आने पर उन्हें उनका बेटा मृत हालत में मिला.

ये भी पढ़ेंः

पलामू में होम गार्ड की बहाली के दौरान युवक बेहोश, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

रांची से पिकनिक मनाने पहुंचे व्यक्ति की पंडिपुरिंग वाटर फॉल में डूबने से मौत, छात्रों को बचाने के दौरान हुआ हादसा

Crime News Palamu: ऑटो में महिला की लाश, शिकंजे में ड्राइवर और यात्री

Last Updated : Dec 19, 2023, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details