धनबादः 23 रेल कर्मचारियों का निलंबन रद्द, ECRKU के विरोध के बाद हुई वापसी - Action on rent of railway quarters
धनबाद में रेलवे क्वार्टर किराए पर दिए जाने को लेकर सस्पेंड किए गए 23 कर्मचारियों को निलंबन से मुक्त कर दिया गया है.धनबाद रेल मंडल ने यह कार्रवाई की थी.
धनबादःरेलवे क्वार्टर किराए पर लगाए जाने को लेकर निलंबित किए गए रेलकर्मियों में से कुल 23 रेलकर्मियों की निलंबन से मुक्त कर दिया गया है. सभी रेल कर्मियों को 21 दिसंबर को निलंबित किया गया था. सीनियर डीएमओ की ओर से निलंबन मुक्त किए जाने से संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है.
धनबाद, प्रधान खन्ता गोमो, और धनबाद रेल मंडल के कई स्टेशनों पर ये काम करने वाले कर्मी हैं. ज्यादातर इनमें से परिचालन विभाग के रेल कर्मी शामिल हैं.
बता दें कि रेलवे आवास को किराया पर दिए जाने को लेकर धनबाद रेल मंडल प्रशासन द्वारा करीब 298 रेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था. ईसीआरकेयू ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध जताते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी थी. ईसीआरकेयूके इस विरोध के बाद रेल प्रशासन ने 23 रेल कर्मियों की निलंबन वापसी की है.