धनबाद: जिले के निरसा में कोरोना संदिग्ध मरीज के मोहल्ले को सील करने के 24 घंटे बाद भी सेनेटाइज नहीं किया गया है. इलाके में अबतक लोगों का स्क्रीनिंग भी नहीं किया जा रहा है. लॉकडाउन में लोगों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए मोहल्ले में अबतक जरूरत के सामान पहुंचाने की व्यवस्था भी नहीं हुई है.
ग्रामीण एसपी ने लॉकडाउन के दौरान पूरे इलाके में जरुरतमंदों को सामान पहुंचाने की बात कही थी, लेकिन अबतक न कोई हेल्पलाइन नंबर जारी कि गई है और न ही लोगों को घरों तक सामान मिल रहा है. गुरुवार को एसएसपी कौशल किशोर और ग्रामीण एसपी अमित रेणु कुमारधुबी ने सील एरिया का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने निरसा के सीओ एम एन मंसूरी से स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली. एसपी ने झारखंड-बंगाल सीमा का भी जायजा लिया. बराकर नदी के रास्ते सीमा का उल्लंघन ना हो इसके लिए उन्होंने बंगाल पुलिस पदाधिकारियों से भी मिलकर बॉर्डर सील पर चर्चा की.