झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निरसा में कोरोना संदिग्ध मरीज मिलने के बाद इलाके को किया गया सील, एसएसपी ने लिया जायजा

निरसा में कोरोना संदिग्ध मरीज मिला है, जिसके बाद पूरे मोहल्ले को सील कर दिया है, हालांकि अबतक मरीज की जांच रिपोर्ट नहीं आई है. गुरुवार को एसएसपी ने सील मोहल्ले का जायजा लिया. उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन न हो इसके लिए झारखंड-बंगाल बॉर्डर का भी जायजा लिया और रणनीति बनाई.

Suspected corona patient found in Nirsa
निरसा में कोरोना संदिग्ध मरीज मिलने के बाद इलाके को किया गया सील

By

Published : Apr 16, 2020, 9:02 PM IST

धनबाद: जिले के निरसा में कोरोना संदिग्ध मरीज के मोहल्ले को सील करने के 24 घंटे बाद भी सेनेटाइज नहीं किया गया है. इलाके में अबतक लोगों का स्क्रीनिंग भी नहीं किया जा रहा है. लॉकडाउन में लोगों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए मोहल्ले में अबतक जरूरत के सामान पहुंचाने की व्यवस्था भी नहीं हुई है.

देखें पूरी खबर

ग्रामीण एसपी ने लॉकडाउन के दौरान पूरे इलाके में जरुरतमंदों को सामान पहुंचाने की बात कही थी, लेकिन अबतक न कोई हेल्पलाइन नंबर जारी कि गई है और न ही लोगों को घरों तक सामान मिल रहा है. गुरुवार को एसएसपी कौशल किशोर और ग्रामीण एसपी अमित रेणु कुमारधुबी ने सील एरिया का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने निरसा के सीओ एम एन मंसूरी से स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली. एसपी ने झारखंड-बंगाल सीमा का भी जायजा लिया. बराकर नदी के रास्ते सीमा का उल्लंघन ना हो इसके लिए उन्होंने बंगाल पुलिस पदाधिकारियों से भी मिलकर बॉर्डर सील पर चर्चा की.

इसे भी पढ़ें;-कोरोना संदिग्ध मिलने पर प्रशासन हुआ रेस, जांच के लिए भेजी गई स्वास्थ्य विभाग की टीम

कोई भी लोग बॉर्डर क्रॉस ना करे इसके लिए संयुक्त रूप से नीति बनाई गई है. एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि अबतक संदिग्ध की रिपोर्ट नहीं आई है, रिपोर्ट के आधार पर ही प्रोटोकॉल के तहत ठोस कदम उठाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details