धनबाद:एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में परीक्षा शुरू हो चुकी है. जाहिर है छात्राएं परीक्षा में शामिल होने के लिए कॉलेज पहुंचेंगी. ऐसे में कॉलेज के आसपास लगी दुकानों पर छात्राओं की भीड़ होना भी लाजिमी है, लेकिन कोरोना संक्रमण काल में छात्राओं के लिए मुसीबत ना हो जाए, इसके लिए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
धनबाद: SSLNT महिला कॉलेज की आसपास की दुकानों का सर्वे, अवैध दुकानों पर चलेगा प्रशासन का डंडा - survey of shops in dhanbad
धनबाद जिले में SSLNT महिला कॉलेज के आसपास की दुकानों का सर्वे किया जा रहा है. इसके तहत अवैध तरीके से चल रहे दुकानों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा.
![धनबाद: SSLNT महिला कॉलेज की आसपास की दुकानों का सर्वे, अवैध दुकानों पर चलेगा प्रशासन का डंडा survey of shops in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8979679-134-8979679-1601365125677.jpg)
अवैध दुकानों पर होगी कार्रवाई
देखें पूरी खबर
छात्राओं की सुरक्षा का ख्याल
बता दें कि एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के आसपास सैकड़ों दुकानें लगी हैं. इन दुकानों पर छात्राओं के अलावे बाहरी युवकों का भी जमावड़ा लगा रहता है. यह इलाका धीरे-धीरे छोटे बाजार का रूप ले रहा है. राह चलने वाले लोगों की भीड़ भी यहां खरीदारी को लेकर इकट्ठा होती है. ऐसे में छात्राओं की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए इन दुकानों पर कार्रवाई बेहद जरूरी है.