झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: SSLNT महिला कॉलेज की आसपास की दुकानों का सर्वे, अवैध दुकानों पर चलेगा प्रशासन का डंडा - survey of shops in dhanbad

धनबाद जिले में SSLNT महिला कॉलेज के आसपास की दुकानों का सर्वे किया जा रहा है. इसके तहत अवैध तरीके से चल रहे दुकानों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा.

survey of shops in dhanbad
अवैध दुकानों पर होगी कार्रवाई

By

Published : Sep 29, 2020, 1:32 PM IST

धनबाद:एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में परीक्षा शुरू हो चुकी है. जाहिर है छात्राएं परीक्षा में शामिल होने के लिए कॉलेज पहुंचेंगी. ऐसे में कॉलेज के आसपास लगी दुकानों पर छात्राओं की भीड़ होना भी लाजिमी है, लेकिन कोरोना संक्रमण काल में छात्राओं के लिए मुसीबत ना हो जाए, इसके लिए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

देखें पूरी खबर
अवैध रूप से लगी दुकानों पर कार्रवाईप्रशासन के आदेश पर निगम की तरफ से एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के दोनों छोर बेकारबांध और रणधीर वर्मा चौक तक लगने वाले सभी दुकानों का सर्वे शुरू कर दिया है. एसएसएलएनटी कॉलेज के प्राचार्य की तरफ से डीसी से मामले को लेकर लिखित शिकायत की गई थी. इसे लेकर यह कार्रवाई निगम प्रशासन की तरफ से की जा रही है. सर्वे के बाद निगम का डंडा अवैध रूप से लगे दुकानों पर चलने की पूरी संभावना है.इसे भी पढ़ें-धनबादः भाजपा नेता की बेटी के अपहरण का मामला, मोदी समाज ने कहा- कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे आंदोलन


छात्राओं की सुरक्षा का ख्याल
बता दें कि एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के आसपास सैकड़ों दुकानें लगी हैं. इन दुकानों पर छात्राओं के अलावे बाहरी युवकों का भी जमावड़ा लगा रहता है. यह इलाका धीरे-धीरे छोटे बाजार का रूप ले रहा है. राह चलने वाले लोगों की भीड़ भी यहां खरीदारी को लेकर इकट्ठा होती है. ऐसे में छात्राओं की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए इन दुकानों पर कार्रवाई बेहद जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details