धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव में जनता ने महागठबंधन को पूर्ण जनादेश दिया है. चुनाव में बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने भी बहुत छोटे अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो को हराया है. इसे लेकर विधायक के समर्थकों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि ढुल्लू महतो के जीत के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन जितने वोटों से उनकी जीत हुई है वो कम है.
विधायक समर्थकों ने आक्रोशित होकर कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने छाताबाद 5 नंबर में संचालित झारखंड कोचिंग सेंटर में तोड़फोड़ की उसके अलावे भी वहां पर पानी कनेक्शन वाले पाइप को भी तोड़ दिया. समर्थकों ने राजू भुइयां के कोचिंग सेंटर में भी घुसकर उत्पात मचाया.