धनबाद:बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो और जेएमएम नेता कारु यादव के समर्थक मधुबन थाना क्षेत्र के आशाकोठी में भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. इस घटना में ढुल्लू महतो के कुछ समर्थक घायल हो गए. घायलों में एक महिला भी शामिल है. वहीं कारु यादव के भी समर्थक घायल हुए हैं.
विधायक ढुल्लू महतो और जेमएमएम नेता कारु यादव के समर्थक भिड़े, तनाव बरकरार - हॉकी स्टीक से विधायक के समर्थकों की पिटाई
बाघमारा में आए दिन विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक और किसी अन्य पार्टी के समर्थकों के बीच मारपीट होती रहती है. शुक्रवार को भी विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक और जेएमएम नेता कारु यादव के समर्थकों के बीच लाठी डंडे चले, जिसमें दोनों के समर्थक घायल हुए हैं.
विधायक ढुल्लू महतो और जेमएम नेता कारु यादव के समर्थक भिड़े
इसे भी पढे़ं: धनबाद: केंद्र सरकार के कानूनों के विरोध में सीटू का जन सत्याग्रह, आंदोलन की दी चेतावनी
हॉकी स्टीक से विधायक के समर्थकों की पिटाई
घायल ढुल्लू महतो के समर्थक मीरा देवी और अशोक यादव ने बताया कि कारु यादव अपने दो तीन साथियों के साथ आया और हॉकी स्टीक से वार कर दिया, उन्होंने महिला बच्चे सभी से मारपीट की. वहीं डीएसपी ने कहा कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, घटना की जांच की जा रही है.
Last Updated : Jan 8, 2021, 5:04 PM IST