धनबाद: मानसून के दस्तक देने के साथ ही बारिश के कारण कोयलांचल में भू-धंसान की घटनाओं में इजाफा देखने को मिलता है. ताजा मामला झरिया के लोदना इलाके का है. लोदना मैदान में जहां हर तरह का खेल लड़के खेलते हैं. मैदान में खेल के दौरान ही अचानक जोरदार आवाज के साथ गोफ बन गई. गनीमत रही कि आसपास कोई नही था. वरना किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था.
ये भी पढ़ें-धनबादः अवैध उत्खनन से हुआ प्राथमिक विद्यालय परिसर में भू-धंसान, टला बड़ा हादसा