धनबादः बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र के भू धसान प्रभावित पहाड़ीगोंडा पारबाद-जयरामपुर के मुख्य सड़क में अचानक दरारें पड़ गईं. हालांकि घटना के बाद किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन क्षेत्र के लोगों में घटना के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है.
पहाड़ीगोंडा सुरूंगा पारबाद के क्षेत्र के लोगों के लिए शहर से जोड़ने वाली यह एक मात्र सड़क है. पिछले 3 दिनों से यहां छोटी-छोटी दरारें पड़ रहीं थी. स्थानीय लोगों द्वारा मामले की जानकारी प्रबंधन को दी गई, लेकिन प्रबंधन ने मामले की सुध नहीं ली.