धनबाद: अक्सर पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठते रहे हैं. कई कारनामे भी समय-समय पर इनके देखने को भी मिलते हैं. लेकिन पुलिस का एक ऐसा भी चेहरा है जिसकी लोग तो प्रशंसा कर ही रहे हैं. स्कूली बच्चे भी पुलिस की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे हैं.
बच्चियों को निःशुल्क शिक्षा देने का काम
बाघमारा के जोगता थानेदार पंकज वर्मा अपने व्यस्तता भरे कार्यों से कुछ पल निकालकर स्कूली बच्चियों को शिक्षा प्रदान करते हैं. वे नियमित रूप से सिजुआ के मुदीडीह बालिका उच्च विद्यालय मे जाकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए गणित पढ़ाते हैं, जिससे बच्चे भी अब पुलिस से डरने के बजाय उनसे ज्ञान अर्जित कर रहे हैं. जहां एक तरह थानेदार के इस कार्य के दौरान उनके आंखों में सच्ची सेवा दिखाई देती है. वहीं थानेदार को शिक्षक की भूमिका में देखकर उनकी प्रशंसा क्षेत्र में आमलोगों के बीच तेजी से होने लगी है.