झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के सिजुआ में चलती है थानेदार की पाठशाला, जानिए पूरी खबर - धनबाद मुदीडीह बालिका उच्च विद्यालय

धनबाद जिले में नियमित रूप से दो घंटे के लिए समय निकालकर एक थानेदार बच्चियों को पढ़ाने मुदीडीह बालिका उच्च विद्यालय आते हैं. वो हैं जोगता थानेदार पंकज वर्मा. वो बच्चियों को निःशुल्क शिक्षा देते हैं.

sub-inspector-pankaj-verma-giving-free-classes-to-girls-in-dhanbad
थानेदार दे रहें शिक्षा

By

Published : Jan 7, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 2:18 PM IST

धनबाद: अक्सर पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठते रहे हैं. कई कारनामे भी समय-समय पर इनके देखने को भी मिलते हैं. लेकिन पुलिस का एक ऐसा भी चेहरा है जिसकी लोग तो प्रशंसा कर ही रहे हैं. स्कूली बच्चे भी पुलिस की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे हैं.

देखें पूरी खबर


बच्चियों को निःशुल्क शिक्षा देने का काम
बाघमारा के जोगता थानेदार पंकज वर्मा अपने व्यस्तता भरे कार्यों से कुछ पल निकालकर स्कूली बच्चियों को शिक्षा प्रदान करते हैं. वे नियमित रूप से सिजुआ के मुदीडीह बालिका उच्च विद्यालय मे जाकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए गणित पढ़ाते हैं, जिससे बच्चे भी अब पुलिस से डरने के बजाय उनसे ज्ञान अर्जित कर रहे हैं. जहां एक तरह थानेदार के इस कार्य के दौरान उनके आंखों में सच्ची सेवा दिखाई देती है. वहीं थानेदार को शिक्षक की भूमिका में देखकर उनकी प्रशंसा क्षेत्र में आमलोगों के बीच तेजी से होने लगी है.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: बीमारी से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


छात्राओं को गणित पढ़ाने का काम
जोगता थानेदार पंकज वर्मा ने मुदीडीह बालिका विद्यालय के प्राचार्य सतीश सिंह से संपर्क कर 10वीं कक्षा की छात्राओं को गणित पढ़ाने की इच्छा जाहिर की. इस पर प्राचार्य सतीश सिंह ने भी अपनी सहमति जताई. सहमति मिलने के बाद वह विद्यालय पहुंचे और बच्चियों को पढ़ाना प्रारंभ कर दिया.

समय निकालकर बच्चियों को पढ़ाने का काम
थानेदार पंकज वर्मा का कहना है कि हम सुबह नियमित रूप से दो घंटे के लिए समय निकालकर बच्चियों को पढ़ाते रहेंगे. खासकर लॉकडाउन में बनी परिस्थितियों में इन बच्चियों को इस सहयोग से लाभ मिलेगा.

Last Updated : Jan 8, 2021, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details