झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कॉपी जांच में धांधली को लेकर छात्रों ने BBMKU में किया प्रदर्शन, फिर से परीक्षा या मार्क्स देने की मांग

धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और विश्वविद्यालय के छात्रों ने का मांगों के लेकर प्रर्दशन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि फर्स्ट सेमेस्टर और थर्ड सेमेस्टर के रिजल्ट में काफी धांधली हुई है. इसलिए फिर से परीक्षा कराया जाए या मार्क्स दिया जाए.

Students protested in BBMKU
छात्रों ने BBMKU में किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 7, 2020, 4:58 PM IST

धनबाद: जिले के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और विश्वविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया.



मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा 1st सेमेस्टर और 4th सेमेस्टर के लिए फॉर्म भरे जाने की तैयारियां की जा रही है. जबकि फर्स्ट सेमेस्टर और थर्ड सेमेस्टर के रिजल्ट में काफी धांधली हुई है. किसी सब्जेक्ट में दो नंबर किसी में तीन नंबर किसी में जीरो नंबर इस प्रकार से छात्रों को मार्क्स दिया गया है. जबकि अभी तक कई कॉलेजों में क्रॉस लिस्ट नहीं आई है.

ये भी पढ़ें-RU के रेडियो खांची पर विद्यार्थियों के लिए करियर बुलेटिन, विशेषज्ञों दे रहे राय


छात्रों का कहना है कि कुछ ऐसे विषय हैं जिसमें जीरो मार्क्स आ ही नहीं सकता है लेकिन उसके बावजूद जीरो मार्क्स दिया गया है. छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉपी जांच में जमकर धांधली हुई है और विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा अब स्कूटनी की बात कही जा रही है जबकि छात्र मार्क्स दिए जाने अथवा फिर से परीक्षा लेने की मांग पर अड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details