धनबादः बीएड पहले सेमेस्टर के छात्रों ने विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि बिना किसी सूचना के विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बीएड की फीस को 90 हजार से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपए कर दिया है.
बीएड के छात्रों का BBMKU में विरोध प्रदर्शन, फीस बढ़ाने को लेकर जताया आक्रोश - बीएड की बढ़ी फीस
धनबाद के विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के बीएड पहले सेमेस्टर के छात्रों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. छात्रों की मांग है कि प्रबंधन बीएड की बढ़ाई गई फीस को वापस ले. बता दें कि, बीएड पहले सेमेस्टर की फीस को विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 90 हजार से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपए कर दिया है.
ये भी पढ़ें- रांची: संदीप नाग हत्याकांड का खुलासा, प्रेम प्रसंग में पत्नी ने ही करवाई हत्या
प्रदर्शन कर रहे छात्र अभिजीत राज का कहना है कि बिना किसी सूचना के विश्वविद्यालय प्रबंधन ने फीस में वृद्धि कर दी है. पहले यह फीस 90 हजार रुपए थी, जिसे अब बढ़ाकर प्रबंधन ने 1.5 लाख कर दिया है. एंट्रेंस एग्जाम होने के बाद अचानक से इस फीस में बढ़ोतरी की गई है.18 तारीख को विश्वविद्यालय प्रबंधन की हुई सिंडीकेट की बैठक में यह फैसला लिया गया था, जिसके बाद छात्रों को पता चला कि प्रबंधन ने फीस में वृद्धि कर दी है. जबकि नोटिस बोर्ड में हर साल 45 हजार रुपए फीस निर्धारित की गई थी. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से मांग की है कि बढ़ाई गई फीस को वापस लिया जाए.