धनबाद: जिले के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में बीते मंगलवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा बीएसएस कॉलेज में भारी हंगामा किया. नियमितताओं को लेकर किए गए विरोध के बाद बीबीएमकेयू के कुलपति अंजनी श्रीवास्तव ने धनबाद थाने में 4 छात्रों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर उन पर कार्रवाई की मांग की है. जिसके विरोध में छात्रों ने रणधीर वर्मा चौक पर कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंका.
बीएसएस कॉलेज की 2017-20 की 6th सेमेस्टर यूजी की छात्राओं को अनुपस्थित बताकर फेल कर दिया गया है जिसको लेकर छात्रों द्वारा विरोध किया जा रहा है. इस कार्रवाई के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए. छात्रों ने कहा कि लगातार कुलपति द्वारा छात्रों को टारगेट कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है. अबकी लड़ाई आर-पार की होगी.