झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीबीएमकेयू एडमिशन सेल के खिलाफ फूटा छात्र-छात्राओं का गुस्सा, यूनिवर्सिटी में की तालाबंदी - धनबाद न्यूज

कोयलांचल के बीबीएमकेयू एडमिशन सेल (BBMKU Admission Cell Dhanbad) के खिलाफ शनिवार को छात्र छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. बाद में यूनिवर्सिटी में तालाबंदी की.

Students protest against BBMKU
बीबीएमकेयू एडमिशन सेल के खिलाफ छात्र छात्राओं का प्रदर्शन

By

Published : Nov 12, 2022, 6:19 PM IST

धनबाद:कोयलांचल के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में शनिवार को आजसू की छात्र इकाई ने तालाबंदी की. आजसू छात्र इकाई से जुड़े छात्र छात्राओं ने एडमिशन में धांधली का आरोप लगाया और इसके खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्र छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे लगाए. इसके बाद तालाबंदी की.

ये भी पढ़ें-राजीव गांधी की हत्या की एक दोषी नलिनी श्रीहरन जेल से रिहा

गौरतलब है कि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी में आजसू छात्र संघ के नेताओं ने यूनिवर्सिटी कार्यालय में एडमिशन सेल की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई. बाद में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए यूनिवर्सिटी के खिलाफ तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. आजसू छात्र संघ के नेता विशाल कुमार महतो ने मीडिया को बताया कि एडमिशन सेल के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्रा आक्रोशित हैं.

देखें पूरी खबर

आजसू नेताओं ने कहा कि प्रतिवर्ष एडमिशन में नामांकन को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. इस कारण हर साल सैंकड़ों छात्र छात्रा नामांकन से वंचित हो जाते हैं. यूनिवर्सिटी के रूल रेगुलेशन के अनुसार नामांकन प्रक्रिया के तहत छात्न छात्राओं का नामांकन किया जाना चाहिए. लेकिन यूनिवर्सिटी एडमिशन सेल की लापरवाही की वजह से कई पात्र एडमिशन नहीं पा पाते हैं. अगर उनका नामांकन नहीं होता है तो वह 1 साल पीछे चले जाएंगे और उनके भविष्य के साथ एक तरह से यह खिलवाड़ होगा.



यूनिवर्सिटी की लापरवाही के मामले पर शनिवार को विद्यार्थियों का गुस्सा देखने लायक था. विश्वविद्यालय गेट पर तालाबंदी करने के साथ-साथ विद्यार्थियों ने जमकर विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. इन्हीं तमाम मामलों को लेकर छात्रों द्वारा एडमिशन में धांधली को लेकर यूनिवर्सिटी कार्यालय में तालाबंदी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details