धनबाद: लॉकडाउन के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कोरोनावायरस के कहर ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है. लॉकडाउन के कारण प्रत्येक राज्य के लोग एक-दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं पर झारखंड सरकार हरकत में आ गई है और अब दूसरे जिलों से अपने राज्य के लोगों को वापस लाने की पहल शुरू कर चुकी है, लोगों के वापस आने का सिलसिला शुरू हो चुका है.
कोटा से झारखंड पहुंचेंगे छात्र, 9 जिलों तक भेजने की हो रही है तैयारी - कोटा से झारखंड पहुंचेंगे छात्र
कोटा से एक स्पेशल ट्रेन 1393 छात्रों को लेकर धनबाद पहुंचेगी जिसमें संथाल परगना और उत्तरी छोटानागपुर के 10 जिले के छात्र शामिल रहेंगे. इन सभी छात्रों की मेडिकल जांच और खाने-पीने की व्यवस्था स्टेशन और गोल्फ ग्राउंड में होगी. धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा है कि जितने भी छात्र आ रहे हैं उनके अभिभावकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.
बस
धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा है कि जितने भी छात्र आ रहे हैं उनके अभिभावकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. सभी छात्रों को उनके घर तक पहुंचाने की जिम्मेवारी झारखंड सरकार और जिला प्रशासन की है और यह सफलतापूर्वक किया जाएगा. जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर इसकी तैयारी में लगी हुई है कोई भी अभिभावक अपने लोगों को लेने के लिए स्टेशन तक ना पहुंचे.
Last Updated : May 3, 2020, 3:39 PM IST