झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छात्रों ने कुलपति से बीएड की फीस बढ़ाए जाने की शिकायत, कुलपति ने दिया जांच का आश्वासन - कुलपति ने जांच का आश्वासन दिया

छात्र-छात्राओं ने बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव से बीएड कॉलेजों की ओर से फीस बढ़ाए जाने की शिकायत की है. इस पर कुलपति ने जांच का आश्वासन दिया है.

Students complain to Vice Chancellor about increasing fees by B.Ed collage
छात्रों ने कुलपति से बीएड की फीस बढ़ाए जाने की शिकायत

By

Published : Jan 14, 2021, 12:06 AM IST

धनबादः छात्र-छात्राओं ने बलियापुर प्राजन्य बीएड कॉलेज पर तय शुल्क से अधिक राशि लेने का आरोप लगाया है. इसको लेकर छात्र-छात्राओं ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव से भी शिकायत की है. छात्र-छात्राओं ने अन्य बीएड कॉलेजों पर भी निर्धारित नामांकन फीस से अधिक राशि वसूलने का आरोप लगाया है. कुलपति डॉ.अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने पूरे मामले को गंभीरता लिया है और चालू नए सत्र में किसी भी प्रकार की फीस बढ़ोतरी नहीं करने देने का आश्वासन दिया है. साथ ही जांच का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें-महेंद्र सिंह धोनी गए मुंबई, दुबई से छुट्टी मनाकर लौटे थे रांची

कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना काल के मद्देनजर शैक्षणिक सत्र 2020-22 के लिए बीएड की फीस बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. पूर्व की ही फीस मान्य रहेगी. अधिक फीस वसूलने वाले कॉलेजों की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. बहुत जल्द इस संबंध में आदेश जारी करने की बात कुलपति ने कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details