धनबादः सरकारी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राएं अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस कर रही हैं. स्थिति यह है कि आवासीय विद्यालय परिसर में मनचले घुसकर छेड़खानी की घटना को लगातार अंजाम दे रहे हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है.
धनबाद में सरकारी बालिका आवासीय विद्यालय में सुरक्षित नहीं हैं छात्राएं, परिसर में घुसकर मनचले करते हैं छेड़खानी - धनबाद न्यूज
धनबाद में सरकारी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं. छात्रावास परिसर में स्थानीय मनचले घुसकर छेड़खानी कर फरार हो जाते हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की जाती है. इससे छात्रावास की लड़कियां काफी डरी और सहमी हुई हैं.
ताजा मामला निरसा थाना क्षेत्र में स्थित सरकारी बालिका आवासीय विद्यालय का है, जहां स्थानीय मनचले ने परिसर में घुसकर छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है. इससे छात्रावास की छात्राएं काफी डरी सहमी हुई हैं. विद्यालय की छात्रा कहती हैं कि शुक्रवार की रात करीब 1:00 बजे एक युवक परिसर में घुस गया. 10वीं की छात्रा शौचालय जाने के लिए अपने कमरे से निकली. इसी दौरान शौचालय के गेट पर मास्क पहने एक युवक ने उसे पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने की कोशिश की. छात्रा ने शोर मचाना शुरू किया तो युवक छात्रा को छोड़कर भाग निकला. शनिवार की सुबह छात्रा ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी.
छात्रावास में रह रही छात्रा ने बताया कि परिसर में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. छात्रावास में करीब 500 छात्राएं रहती हैं और मुश्किल से दो सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. यह सुरक्षाकर्मी भी रात में अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं करते हैं. इसी वजह से कोई भी युवक रात में चला आता है. इस घटना की जानकारी पीड़ित छात्रा के पिता ने पूर्व विधायक अरूप चटर्जी को दी. पूर्व विधायक ने पुलिस प्रशासन से बात की और दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया.