धनबाद:जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जियलगढ़ा स्थित धनबाद-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर बेलगाम ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में दो लोगों को ले लिया. जिसमें एक 11 वर्षीय छात्र की मौत हो गई है. बताया जाता है कि छात्र स्कूल जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छात्र को कुचल दिया. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. वहीं दुर्घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. लोग आनन-फानन में छात्र को अस्पताल ले जा रहे थे. इसी दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में एक अन्य संतोष सिंह नाम का व्यक्ति घायल हो गया है. लोगों ने घायल को एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है.
Road Accident In Dhanbad: सरिया लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्र की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - गोविंदपुर बीडीओ संतोष कुमार
धनबाद में रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन लोग हादसे में अपनी जान गंवा रहे हैं, लेकिन फिर भी लोग यातायात नियमों को लेकर सचेत नहीं हो रहे हैं. ताजा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र का है. जहां बेलगाम ट्रैक्टर ने एक छात्र को कुचल दिया. दुर्घटना में छात्र की मौत हो गई है. वहीं ट्रैक्टर की चपेट में एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है.
Published : Aug 23, 2023, 4:32 PM IST
आक्रोशित लोगों ने मुआवजे और कार्रवाई की मांग को लेकर किया सड़क जामःवहीं सड़क हादसे में छात्र की मौत होने के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. आक्रोशित लोगों ने मुआवजे और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई. करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा. सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस और गोविंदपुर बीडीओ संतोष कुमार मौके पर पहुंच गए.
मुआवजा और कार्रवाई के आश्वासन के बाद माने लोगः प्रशासन और पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को काफी समझाया, लेकिन लोग पीछे हटने के राजी नहीं थे. इसके बाद स्थानीय मुखिया, जिप सदस्य, प्रमुख समेत प्रबुद्धजनों के सहयोग से पुलिस और बीडीओ ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की. प्रशासन ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने और ट्रैक्टर मालिक के ऊपर कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया. जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया और सड़कों पर आवागमन शुरू हो सका.
ट्रैक्टर मालिक का पता लगाने में जुटी पुलिसः बता दें कि ट्रैक्टर पर सरिया लोड था. सरिया काफी पुराना लग रहा है. इसके साथ ही ट्रैक्टर में नंबर प्लेट भी नहीं था. हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. आशंका जतायी जा रही है कि ट्रैक्टर पर लोड सरिया चोरी का है. फिलहाल पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले गई है. साथ ही पुलिस ट्रैक्टर मालिक की जानकारी हासिल करने में जुटी है.