झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः हाई कोर्ट के आदेश के बाद टूटा स्कूल प्रबंधन का अनशन, जश्न का माहौल - रांची हाई कोर्ट के फैसले के बाद आमरण अनसन समाप्त

धनबाद के पुराना बाजार डीएवी प्लस 2 स्कूल के खेल मैदान पर जारी आमरण अनशन रांची हाई कोर्ट के निर्णय के बाद समाप्त हो गया. कोर्ट ने रेलवे की याचिका खारिज करते हुए फैसला स्कूल प्रबंधन के पक्ष में दिया है. स्कूल प्रबंधन के पक्ष में आए फैसले से आंदोलनकारियों में जबरदस्त उत्साह दिखा.

धनबादः हाई कोर्ट के आदेश के बाद टूटा स्कूल प्रबंधन का अनशन, जश्न का माहौल
जूस पिलाते राज सिन्हा

By

Published : Jan 23, 2020, 12:24 PM IST

धनबाद: पुराना बाजार डीएवी प्लस 2 स्कूल के खेल मैदान पर जारी आमरण अनशन रांची हाईकोर्ट के सुनाए गए निर्णय के बाद दसवें दिन समाप्त हो गया. कोर्ट ने रेलवे की याचिका खारिज करते हुए फैसला स्कूल प्रबंधन के पक्ष में दिया है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक आगामी 30 सालों के लिए खेल मैदान स्कूल प्रबंधन को लीज पर देने का आदेश रेलवे को दिया है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- JSCA स्टेडियम में सीएम हेमंत ने किया सोलर पावर और C-3 फिटनेस हब का उद्घाटन, धोनी भी रहे मौजूद

राज सिन्हा ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया

2020 से इस लीज का नविनीकरण करने को कहा गया है. कोर्ट ने आदेश सुनाते हुए मुकदमा को डिस्पोज कर दिया है. गौरतलब है कि पुराना बाजार डीएवी प्लस 2 स्कूल के खेल मैदान पर रेलवे की ओर से किए जा रहे सड़क निर्माण के विरोध में समाजसेवी रंजीत परमार ने 13 जनवरी को स्कूल के खेल मैदान में आमरण अनशन प्रारंभ किया था. बुधवार को इस मामले में हाई कोर्ट के फैसले के बाद उन्होंने अनशन समाप्त करने की घोषणा की. धनबाद विधायक राज सिन्हा ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया. स्कूल प्रबंधन के पक्ष में आए फैसले से आंदोलनकारियो में जबरदस्त उत्साह दिखा. इस कामयाबी का श्रेय रंजीत परमार ने स्कूली बच्चों, झारखंड अस्मिता जागृति मंच के सदस्यों और तमाम वैसे लोगों को दिया जिन्होंने इस आंदोलन में उनका कदम से कदम साथ दिया.

विधायक राज सिन्हा ने मीडिया के माध्यम से वर्तमान डीआरएम को अविलंब धनबाद डिवीजन से दूसरे जगह अपना ट्रांसफर करा लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा कहा डीआरएम ने अपनी हठधर्मिता का परिचय दिया. इससे पूर्व धरने पर बैठे रणजीत परमार और तमाम आंदोलनकरियो से मिलने झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भी पहुंची थी. उन्होंने परमार के इस आंदोलन को जायज ठहराते हुए अपना पूर्ण समर्थन दिया साथ ही उनसे अनशन तोड़ने की भी अपील की थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details