झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: रेल रोको आंदोलनकारियों से निपटने के लिए चाक चौबंद व्यावस्था, धारा 144 लागू - धनबाद रेल आंदोलन ताजा खबर

धनबाद में रेल चक्का जाम आंदोलन को लेकर प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. धारा 144 लगाई गई है. यात्रियों की सुरक्षा को भी लेकर प्रशासन अलर्ट है.

strict-arrangements-administration-regarding-rail-roko-movement-dhanbad
आंदोलनकारियों को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से कड़ी सुरक्षा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2023, 1:34 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 1:49 PM IST

धनबाद में रेल चक्का जाम आंदोलन को लेकर प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है

धनबाद: रेल मंडल के अंतर्गत ग्रैंडकोड सेक्शन के नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो रेलवे स्टेशन पर चक्का जाम आंदोलन को लेकर रेल प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. पूरे स्टेशन को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. रेलवे प्रशासन के द्वारा मुगलसराय, पटना, दानापुर, धनबाद रेल मंडल के जवानों के साथ-साथ आरपीएफ के विशेष जवानों और जिला बल के जवानों को मुस्तैद किया गया है.

इसे भी पढ़ें:Giridih News: रेलवे के मैदान में नशेड़ियों का लगा था जमावड़ा, एसपी ने मारा छापा, नशीली दवाइयां बरामद

इस आंदोलन को लेकर धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा हरिहरपुर थाना के अधीन क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है. इस दौरान इलाके में प्रशासन के द्वारा मुनादी की जा रही है और लोगों से अपील की जा रही है. लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि धारा 144 के तहत 5 या 5 से अधिक लोगों को एक जगह एकत्रित होने पर मनाही है. किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र को लेकर चलना या घर से निकलना पूरी तरह से निषेध है. बात न मानने पर जिला प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जाएगी.

वहीं दूसरी तरफ रेलवे द्वारा परिवर्तित और रद्द की जाने वाली ट्रेनों को वापस ले लिया गया है. सभी ट्रेनों का परिचालन गोमो रेलवे स्टेशन से किया जा रहा है. यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की कठिनाई नहीं होने का दावा रेल प्रबंधक ने किया है. उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि वह अपनी यात्रा को जारी रखें, उन्हें किसी तरह की कठिनाई रेलवे की तरफ से नहीं होने दी जाएगी.

Last Updated : Sep 20, 2023, 1:49 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details