धनबाद: एसएसपी किशोर कौशल की मौजूदगी में जिले के रणधीर वर्मा चौक पर समाधान संस्था ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. इस नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया गया. इसके अलावा भी जिला प्रशासन लगातार लोगों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चला रहा है.
नुक्कड़ नाटक के दौरान एसएसपी किशोर कौशल सिटी एसपी आर रामकुमार समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. कोराना वायरस की वेशभूषा धारण किए हुए युवक सड़कों पर कोरोना योद्धाओं से घिरा हुआ था, कोरोना योद्धा उसे खिसकने तक की जगह नहीं दे रहे थे. संस्था के सदस्यों ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियमों का लोगों को पालन करने के लिए लोगों को इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है.