झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

18 साल बाद घर लौटी अपहृत युवती, अपहरण की झूठी शिकायत की सच्ची दास्तां - kidnapping cases in Dhanbad

धनबाद में अपहरण के झूठे मुकदमे की आज (4 दिसंबर 2021) पूरे क्षेत्र में चर्चा है. जिस केस के चलते पांच लोगों को जेल की सजा काटनी पड़ी, दो अभियुक्तों की नौकरी चली गई, एक की सदमे में मौत हो गई, 18 साल बाद वह केस झूठा निकला. युवती घर लौट आई, अब सजा काटने वाले लोग इंसाफ मांग रहे हैं.

story-of-false-complaint-of-kidnapping-in-dhanbad
18 साल बाद घर लौटी अपहृत युवती, अपहरण की झूठी शिकायत की सच्ची दास्तां

By

Published : Dec 4, 2021, 10:51 PM IST

धनबादः धनबाद में अपहरण के झूठे मुकदमे ने दो परिवारों को तबाह कर दिया. जिस युवती के अपहरण के लिए पांच आरोपियों को नौ महीने जेल काटनी पड़ी, दो लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा और एक अभियुक्त की सदमे में जान चली गई. अब वही केस झूठा निकला. 18 साल बाद युवती घर लौट आई. अब अपहरण केस के आरोपी इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पांच दशक बाद मिली जीत : दूसरे विश्व युद्ध में बलवंत सिंह ने गंवाए पैर, फिर लड़ी सिस्टम से जंग

बता दें कि लोदना ओपी क्षेत्र में हर साल रक्षा काली मेला लगता है. साल 2003 में लोदना के रहनेवाले बंगाली रविदास की 20 वर्षीय बेटी आरती कुमारी मेले में गुम हो गई थी. रविदास ने लोदना ओपी में बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में राजू मल्लाह, रामेश्वर मल्लाह, मनोज निषाद, बजरंगी पासवान और दीपक चौहान को बेटी के अपहरण का आरोपी बनाया था.

देखें पूरी खबर

शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया. हालांकि करीब 9 महीने जेल के अंदर रहने के बाद सभी जमानत पर छूट गए.
18 साल बाद अपहृत लौटी घर

बता दें कि राजू मल्लाह और रामेश्वर मल्लाह दोनों बीसीसीएलकर्मी थे. लेकिन अपहरण जैसे संगीन अपराध के लिए कंपनी ने दोनों को नौकरी से हटा दिया. रामेश्वर मल्लाह इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सका, अंततः इस सदमे में उसकी जान चली गई. इस वक्त दीपक चौहान और बजरंगी पासवान की भी मौत हो चुकी है. 18 साल बाद अपहृत लड़की घर वापस लौट आई.

यह बात जंगल में लगी आग की तरह फैल गई. अपहरण में आरोपी बनाए गए लोगों को भी इस बात की भनक लगी तो वे लड़की के घर पहुंच गए. मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुटी है.

अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे

केस में अभियुक्त बनाए गए लोग अब इंसाफ चाहते हैं. उनका कहना है कि वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे और इंसाफ की गुहार लगाने की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details