धनबादःनिरसा के कालुबथान ओपी क्षेत्र में पंचायत की बैठक हुई. इस बैठक में तुगलकी फरमान सुनाया गया है. पंचायत ने एक महिला पर चरित्रहीनता का आरोप लगाते हुए सामाजिक बहिष्कार करते हुए पूरे परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया है. पीड़ित महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कालुबथान ओपी में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ेंःदो शादी से नहीं भरा था मन तो तीसरी की मांग भरने चले थे रवानी, हो गई जेल की रवानगी
धनबाद में तुगलकी फरमान: ग्रामीणों ने महिला पर लगाया चरित्रहीन होने का आरोप, किया हुक्का पानी बंद - धनबाद न्यूज
धनबाद में एक महिला का सामाजिक बहिष्कार करते हुए हुक्का पानी बंद कर दिया गया है. पीड़ित महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
पंचायत के फरमान के अनुसार गांव के दुकानदारों को भी पीड़ित महिला परिवार को राशन देने से रोक दिया गया है. इसके साथ ही गांव के कुआं से पानी लेने, तालाब में नहाने धोने के साथ साथ मवेशियों के चराने पर परिवार के लोगों पर पाबंदी लगाई गई है. इतना ही नहीं, पीड़िता के परिजनों से पंचायत की ओर से 19 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया है. पीड़िता ने दबंग और पंचायत में शामिल मंटू गोराई, अबोनी गोराई, प्रभाष गोराई, गोविंद गोराई, आदित्य चक्रवर्ती, परमेश्वर चक्रवर्ती और मंटू गोराई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि कुछ दिन पहले उसके परिवार के खिलाफ एक पंचायत की गई. पंचायत में शामिल लोगों की ओर से पति से 12 हजार 500 और जेठ से सात हजार रुपए जुर्माना वसूला गया. इसकी सूचना धनबाद जिला प्रजापति संघ को दी. पांच जनबरी को संघ के लोगों ने पंचायत में शामिल लोगों के साथ बैठक की. लेकिन संघ के निर्णय को पंच में शामिल लोगों ने नकार दिया. 6 जनवरी को पंच ने पूरे परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया है. कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि पीड़िता की ओर से शिकायत मिली है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है और इस मामले में दोषियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.