धनबादः जिले के बाघमारा बीसीसीएल एरिया 01 के डेको आउटसोर्सिंग माइंस में कोयला चोरी को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस और सीआईएसएफ की टीम पर कोयला चोरों के एक समूह ने पथराव कर दिया, जिसमें पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों को चोटें आईं हैं.
कोयला चोरों ने किया पुलिस और CISF जवानों पर पथराव, गाड़ी क्षतिग्रस्त, जवान घायल - धनबाद में पुलिस और सीआईएसएफ पर पथराव
धनबाद के बाघमारा में कोयला चोरों ने पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों पर पथराव किया. इस पथराव में जवान घायल हो गए, साथ ही सीआईएसएफ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.
![कोयला चोरों ने किया पुलिस और CISF जवानों पर पथराव, गाड़ी क्षतिग्रस्त, जवान घायल कोयला चोरों ने किया पुलिस और CISF जवानों पर पथराव, गाड़ी क्षतिग्रस्त, जवान घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5836442-thumbnail-3x2-as.jpg)
और पढ़ें- 9वीं की छात्रा आयुषी आन्या का कमाल, गणतंत्र दिवस पर संस्कृत में गाए गाने
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान कई बाइक जब्त की गई थी, साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसके विरोध में कोयला चोरों ने पत्थरबाजी की. घटना में सीआईएसएफ का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. एक कांस्टेबल भी घायल है जिसे डुमरा अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. वहीं, कई सीआईएसएफ जवान भी आंशिक रूप से चोटिल हुए हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में ही चल रहा है. फिलहाल, गिरफ्तार लोगों और कई अज्ञात हमलावरों पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया चल रही है.