धनबाद: जिले में चोरी की घटनाओं में इन दिनों लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस इस और कोई भी कार्रवाई नहीं कर पा रही है. नतीजतन चोरों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. जिले के भूली में चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया. यहां से लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर चोर फरार हो गए. भूली बी ब्लॉक में साक्षी साड़ी कलेक्शन दुकान में शीट उखाड़कर 80 हजार की सामानों पर हाथ साफ कर चोर फरार हो गए. सूट, साड़ी और कपड़ों के अलावा सामानों की यहां से चोरी की गई है. सुबह दुकान खोलने के बाद घटना की जानकारी हुई है. दुकान के मालिक शक्ति राय के द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के बड़े फैसलों में 'की-रोल' में झारखंड के कई IAS अधिकारी, 370 और शिक्षा नीति से रहा सीधा जुड़ाव
डी ब्लॉक शक्ति मार्केट के समीप रॉयल आइस एंड बैकरी और राजू स्वीट्स दुकान में देर रात चोरी की घटना हुई है. रॉयल आइस एंड बैकरी दुकान में चोरों ने वेंटिलेटर तोड़ा और हाथ डालकर 12 पीस पार्टी पेपर ले गए. कीमत लगभग 1 हजार रुपये थी. वहीं, राजू स्वीट्स में वेंटिलेटर तोड़कर चोर दुकान में घुसे और जमकर उत्पात मचाया. 5 हजार का म्यूजिक सिस्टम ले गए. हजारों का मिठाई बर्बाद किया कुछ ले भी गए. भुक्तभोगी लोगों के द्वारा पुलिस में शिकायत की गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.