धनबाद:जिले के मैथन स्थित बी पी नियोगी अस्पताल में 70 वर्षीय वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद शव को पीएमसीएच कोरोना जांच के लिए भेजा गया. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मामले में अस्पताल के 7 नर्सिंग स्टाफ को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
महिला को सांस लेने में हो रही थीतकलीफ
जानकारी के अनुसार बीती रात निरसा के मैथन स्थित गोगना निवासी 70 वर्षीय वृद्ध महिला दांत में दर्द होने होने की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंची थी, जहां चिकित्सकों के जांच के बाद महिला को तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. कुछ ही देर में महिला की मौत इलाज के दौरान ही हो गयी. उसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. शव को कोरोना जांच के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है.