धनबाद: बाघमारा के महुदा मोड़ पर झारखंड आंदोलन के जनक विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा है. जिसे असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों में रोष है. ग्रामीणों ने इसके खिलाफ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की. प्रतिमा खंडित होने की खबर मिलने के बाद कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो के साथ-साथ कई गणमान्य लोग धरना पर बैठ गए.
इसे भी पढ़ें:-सिंदरी हर्ल कंपनी में नौकरी न देने की मांग को लेकर, ठेका मजदूरों ने किया गेट जाम कर किया प्रदर्शन
महुदा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 32 को लोगों ने घंटों जाम किया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. प्रशासन के लाख समझाने के बाद जाम को हटाया गया. प्रशासन ने स्थानीय लोगों को 48 घंटे के अंदर दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.
1999 में हुआ प्रतिमा का अनावरण
आपको बता दें कि प्रतिमा का अनावरण साल 1999 में वर्तमान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. उस समय नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रेल मंत्री थे.