धनबादः बीसीसीएल के अग्निप्रभावित और डेंजर जोन घोषित इलाके में आये दिन भूधंसान की घटनाएं घट रही हैं. आए दिन होने वाले भूधंसान की घटनाओं में घर जमींदोज हो जा रहे हैं. ऐसी घटनाएं हाल के दिनों में जिले के विभिन्न स्थानों में हो चुकी है, लेकिन अब भूधंसान की घटना मुख्य सड़क के समीप हुई है. मुख्य सड़क जहां से छोटे बड़े वाहन दिन रात गुजरते हैं. हजारों वाहनों की हर दिन आवाजाही होती है.
बता दें कि कतरास गुहीबांध मुख्य सड़क से 10 फीट की दूरी पर मंगलवार की रात जोरदार आवाज के साथ भूधंसान की घटना हुई थी. जिसने फर्नीचर दुकान को अपनी जद में ले लिया. वहीं एक दर्जन दुकानों पर भी भूधंसान होने का खतरा मंडराने लगा है. घटना से लोगों में दहशत, अफरा तफरी मची हुई है. पुलिस ने फिलहाल भूधंसान स्थल को बैरिकेडिंग कर दिया है, लेकिन लोगों में खतरा अभी भी मंडरा रहा है. वहीं बीसीसीएल प्रबंधन इसे लेकर गंभीर नहीं नजर आ रहा है.
बीते दिन सालों में बीसीसीएल के बंद माइंस से अवैध तरीके से कोयला खनन तस्करों द्वारा किया गया. जिससे माइंस के समीप रहने वाले लोगों के ऊपर खतरा मंडराने लगा है, मुख्य सड़क धंसने की स्थिति में आ चुकी है.
वहीं घटना के बाद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, कांग्रेस नेता अशोक लाल, जेएमएम नेता अजमूल अंसारी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. प्रभावित लोगों से सभी ने बात की. सभी पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अवैध कोयला खनन के कारण भूधंसान होने की बात कही, लेकिन अवेध कोयला खनन के लिये सता विपक्ष के नेता केंद्र सरकार और बीसीसीएल को दोषी ठहरा अपना पलड़ा झाड़ते नजर आए.
बाघमारा विधायक ने कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण में पूर्व एसएसपी संजीव कुमार के शह पर अवैध कोयला खनन हुआ था. पूर्व एसएसपी ने खुली छूट दे रखी थी. आज इसी का नतीजा है कि अवैध खनन के कारण मुख्य सड़क के समीप भूधंसान की घटना हुई है. उन्होंने कहा कि पूर्व एसएसपी पर कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही प्रभावित लोगों को केंद्र सरकार से सहयोग दिलाने की बात विधायक ने कही है.
वहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि अवैध कोयला खनन के कारण भूधंसान की घटना हुई है, लेकिन अवेध खनन की जिम्मेदार जिला प्रशासन, पुलिस से अधिक केंद्र सरकार व बीसीसीएल है. बीसीसीएल अपने क्षेत्र में कोयला चोरी करवाती रही है. इसी कारण से आज लोगो की जिंदगी मुसीबत में आ गई है.