धनबादः जेल के अंदर गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला है. वहीं झरिया कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के सोशल मीडिया साइट पर किए गए पोस्ट की चर्चा कोयलांचल में जोरों पर है.
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि धनबाद जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन सिंह की जेल में ही गोली मार कर हत्या कर दिये जाने की खबर झारखंड की क़ानून व्यवस्था की पोल खोल रही है. मैं शुरू से ही कहता रहा हूं कि जब जेल में बंद अपराधी, दलाल, बिचौलिये, अधिकारियों और सत्ताधारियों से मिलकर जेल से ही मोबाइल के जरिए सरकार चलाएंगे, वसूली करवाएंगे तो अपराध आख़िर कैसे कम होगा? जब राज्य का मुखिया ही अपराधियों को संरक्षण देकर वसूली कराएगा, उन्हें जेल में सारी सुख-सुविधा मुहैया करा कर सरकार चलाएगा तो जेल में हथियार तो पहुंचेगा ही.
इधर गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद रविवार की रात झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया है. जिसकी चर्चा भी कोयलांचल में जोरों पर है. विधायक ने अपने पोस्ट में लिखा है कि अचोद्यमानानि यथा, पुष्पाणि फलानि च, स्वं कालं नातिवर्तन्ते, तथा कर्म पुरा कृतम्.
जैसे फूल और फल बिना किसी प्रेरणा से स्वतः समय पर उग जाते हैं और समय का अतिक्रमण नहीं करते, उसी प्रकार पहले किए हुए कर्म भी यथासमय ही अपने फल (अच्छे या बुरे) देते हैं. अर्थात कर्मों का फल अनिवार्य रूप से मिलता है.