धनबादः रविवार को जेल के अंदर गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसका शव एसएनएमएमसीएच के मॉर्चरी के में रखा गया था. उसके परिजन आज धनबाद पहुंचे. परिजनों के आने पर शव को एसएनएमएमसीएच से पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया. वहीं परिजनों ने साजिश के तहत अमन सिंह की हत्या करवाने का आरोप लगाया है.
परिजनों ने कहा कि अमन सिंह की हत्या एक बड़ी साजिश और षड्यंत्र के तहत हुई है. उसकी हत्या के पहले पूरी प्लानिंग की गई. उन्होंने बताया कि अमन ने कई बार अपनी जान का खतरा बताया था, इसके लिए उसने आवेदन भी दिया था. उसे जहर देकर मार देने की कोशिश भी की गई थी. इन सभी चीजों से अमन बेहद सतर्क रहता था, लेकिन अमन को यह अहसास नहीं था कि जेल के अंदर उसे कोई पिस्टल से मार देगा।.
जेल के अंदर पिस्टल जाना कोई छोटी बात नहीं है. यह अपने आप में एक बड़ी बात है. प्रशासन और जेल की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि मामला जेल के अंदर का है, इसलिए इस मामले में कुछ कहना ठीक नहीं है. लेकिन उसकी हत्या के पीछे एक बहुत बड़ी साजिश और षड्यंत्र रचा गया है. गेट पर सुरक्षा के लिए स्कैनर लगा हुआ है. इसके बाद भी चेकिंग की जाती है. लेकिनफिर भी जेल के अंदर पिस्टल जाना एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है. बिना प्लानिंग के इस घटना को अंजाम नहीं दिया जा सकता है. अमन सिंह के शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया. उसके पोस्टमार्टम के लिए टीम गठित की गई है। गठित टीम के द्वारा उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.