धनबाद: भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी धनबाद पहुंचे. जेईई और नीट की परीक्षा के दौरान भाजपा से खोले गए जन सुविधा केंद्र का उन्होंने निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जन सुविधा केंद्र में अभिभावक और परीक्षार्थियों के लिए तमाम सुविधाएं देने का काम भाजपा झारखंड के सभी 5 जिलों में कर रहे हैं. परीक्षार्थी और अभिभावक जमकर इसका लाभ उठा रहे हैं.
कोयलांचल धनबाद के नवनिर्मित भाजपा कार्यालय में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे राज्य में 5 दिनों में नेट की परीक्षा हो रही है. इन परीक्षा केंद्रों में भाजपा की ओर से सुविधा केंद्र खोले गए हैं, जिसमें अभिभावकों और परीक्षार्थी जमकर लाभ उठा रहे हैं. इसी का निरीक्षण करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष धनबाद पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें :क्यों किया जाता है मोक्ष की नगरी गयाजी में पिंडदान?
इस दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों और अभिभावकों के लिए भाजपा की ओर से खोले गए सुविधा केंद्र में परीक्षार्थियों के लिए चाय-पानी, बिस्कुट, सैनिटाइजर, गाड़ी आदि सभी की व्यवस्था की गई है. ताकि परीक्षार्थियों को इस कोरोना कहर में किसी प्रकार की असुविधा ना हो. धनबाद में भी दो सेंटर परीक्षा के लिए बनाए गए हैं इन दोनों जगहों पर सुविधा केंद्र में जाकर परीक्षार्थी और अभिभावक इसका जमकर लाभ उठा रहे हैं.
मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खुद पार्ट थर्ड की परीक्षा सितंबर में लेने वाली है उस परीक्षा में कोरोना नहीं फेैलेगा, लेकिन राज्य सरकार केंद्र सरकार से किए जा रहे इस परीक्षा में अड़चन डाल रही थी. इससे राज्य सरकार की दोहरी मानसिकता पता चलती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री और नेता जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उससे भी कोरोना नहीं फैल रहा है. उन्होंने कहा कि क्योंकि जेईई और नीट की परीक्षा का श्रेय भाजपा को मिलने वाला था जिस कारण राज्य सरकार परीक्षा में अड़चन डालने का काम कर रहे थे लेकिन उनकी मंशा सफल नहीं हो पाई.
मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जीएसटी का पैसा समय-समय पर केंद्र सरकार से राज्य सरकारों को दिया जा रहा है. जीएसटी का जो भी मामला है, उसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच आपसी सहमति के तहत सारा कार्य होता है. राज्य सरकार जानबूझकर इस मामले को तूल दे रही है.