धनबाद: जिला में बाघमारा के छाताबाद पांच नंबर में रविवार से नौ दिवसीय यज्ञ की कलश यात्रा जलाभिषेक के साथ शुरुआत हुई. इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कतरास के कतरी नदी से जल भरा. कलश यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो उपस्थित हुए. कलश यात्रा में 108 कन्याओं ने भाग लिया. यज्ञ के होने से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है.
कलश यात्रा में शामिल कन्याओं और अन्य लोगों का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया. भगवान के जयकारे लगाते श्रद्धालु कलश यात्रा में आगे बढ़ते रहे. मुख्य रूप से महाराज राकेश पंडित इस कलश यात्रा में शामिल हैं. विधायक ने कलश यात्रा में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यज्ञ का आयोजन होने से क्षेत्र में भक्ति का सागर बहता है, मंत्रोच्चार से पूरे क्षेत्र का वातावरण शुद्ध और पवित्र हो गया, ऐसे आयोजन में शामिल होना मेरे लिये सौभाग्य की बात है.