धनबाद:सड़क सुरक्षा माह के तहत धनबाद कोयलांचल में अगले 1 महीने तक अलग-अलग दिनों में विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसकी विधिवत शुरुआत सोमवार को धनबाद के उपायुक्त कार्यालय में सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की. इसके बाद एक शपथपत्र सांसद ने पढ़ा जिसमें कुल 18 बिंदु थे और सभी में सड़क सुरक्षा से जुड़े हुए नियम बतलाए गए थे, जिसका अनुपालन करना शपथ लेने वालों के लिए आवश्यक है. सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने शपथ को दोहराया.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने सत्ताधारी विधायकों पर लगाया आरोप, कहा- उग्रवादियों से करते हैं मुलाकात
वहीं, मीडिया से बात करते हुए सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि धनबाद कोयलांचल में सड़क सुरक्षा माह का शुरू होना बहुत मायने रखता है क्योंकि अन्य जिलों की अपेक्षा यह जिला अधिक राजस्व देता है. सड़क दुर्घटनाओं में आए दिन लोगों की जान भी जा रही है. उन्होंने कहा कि कोयलांचल की विभिन्न सड़कों पर ट्रैफिक सिग्नल का कार्य न करना गंभीर विषय है. इस पर भी आने वाले वक्त में जिला प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है. वहीं, उपायुक्त और एसएसपी ने भी सड़क सुरक्षा माह के तहत चलाए जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी और लोगों से नियमों को ट्रैफिक नियमों का पालन करके ही सड़कों पर वाहन चलाने की नसीहत दी.
सड़क सुरक्षा के दौरान जिले के रणधीर वर्मा चौक पर ट्रैफिक पुलिस के जवान भी दिखे. जवानों ने नियम तोड़ने वाले और हेलमेट लगाकर नहीं चलने वाले लोगों को हाथ में गुलाब देकर उनसे नियमों का पालन करने की अपील की. साथ ही जगह-जगह नुक्कड़ नाटक भी आज से शुरू किए गए हैं जो आने वाले अगले 1 माह तक जिले के विभिन्न इलाकों में चलाया जाएगा, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा.