धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव में धन-बल पर अंकुश लगाने और आदर्श आचार संहिता के सख्ती से पालन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) गठित की गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसटी ने रविवार को बाघमारा के महुदा में देर रात वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
झारखंड के विभिन्न चुनावों में कई बार वाहनों से पुलिस प्रशासन के द्वारा नकद की बरामदी की जा चुकी है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने इस बार अलग से एसएसटी टीम का गठन करके विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के सख्ती से पालन कर रही है. जिसको लेकर लगातार जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग टीम में तैनात पुलिसकर्मी अभियान के दौरान रोड से गुजरने वाली गाड़ियों के कागजात के साथ उनमें सफर कर रहे लोगों से भी पूछताछ कर रही है.