धनबाद: जिला के गोविंदपुर इलाके में बुधवार रात हुई फायरिंग मामले में नया मोड़ आ गया है. अब यह स्पष्ट हो गया है कि फायरिंग हत्या और लूट के उद्देश्य से नहीं बल्कि दहशत पैदा करने के लिए किया गया था. इस मामले में जेल में बंद अमन सिंह का नाम सामने आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज और सिटी एसपी आर रामकुमार गोविंदपुर पहुंचे और मामले में तहकीकात की. सिटी एसपी आर रामकुमार ने गोविंदपुर थाने में घंटों बैठकर थाना प्रभारी और डीएसपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही सभी अधिकारी सिटी फ्यूल पंप पर भी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया.
पंप पर हमले की मिली थी धमकी
इस मामले में पंप मालिक गुलाम कादिर ने पुलिस को बताया कि घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस की मौजूदगी में उनके पास एक नंबर से फोन आया और हमला कराने की बात कही गई. इस मामले में दो अन्य जमीन कारोबारी से भी पूछताछ की गई है. इन लोगों को भी बीते दिनों धमकी भरा फोन आया था. नीरज सिंह हत्याकांड का अभियुक्त जेल में बंद अमन सिंह का नाम इस मामले में आने के बाद यह मामला हाई प्रोफाइल हो गया है. सभी कारोबारियों से फोन कर स्कॉर्पियो की मांग की जा रही है और नहीं देने पर परिणाम भुगतने की भी बात कही गई है. फिलहाल पंप मालिक के आवेदन पर गोविंदपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है ओर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.