धनबाद: शहर के रणधीर वर्मा चौक और लुबी सर्कुलर रोड पर शनिवार को प्रभारी एसएसपी आर. रामकुमार खुद सड़क पर उतरे और वाहनों की चेकिंग कराई. इस दौरान मोटर साइकिल और 4 व्हीलर वाहनों से आने-जाने वाले चालकों के कागजातों की जांच की गई. साथ ही मास्क की भी चेकिंग की गई.
मास्क लगाना अनिवार्य
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में प्रत्येक नागरिक को मास्क लगाना आवश्यक है, जिसके तहत प्रभारी एसएसपी के निर्देश के अनुसार जिला पुलिस ने सभी क्षेत्रों में औचक जांच कर आने जाने वाले को मास्क नहीं लगाने पर ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूला.