झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, दस्तावेज जांचे और बिना मास्क लगाए जा रहे लोगों से वसूला जुर्माना - धनबाद में वाहन जांच अभियान

धनबाद जिले में शनिवार को एसएसपी सड़क पर उतरे. इस दौरान पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया और दस्तावेज चेक किए. जांच अभियान के दौरान पुलिस ने बगैर मास्क लगाए टहल रहे लोगों से जुर्माना भी वसूला.

vehicle checking campaign
धनबाद में वाहन जांच अभियान

By

Published : Aug 22, 2020, 6:51 PM IST

धनबाद: शहर के रणधीर वर्मा चौक और लुबी सर्कुलर रोड पर शनिवार को प्रभारी एसएसपी आर. रामकुमार खुद सड़क पर उतरे और वाहनों की चेकिंग कराई. इस दौरान मोटर साइकिल और 4 व्हीलर वाहनों से आने-जाने वाले चालकों के कागजातों की जांच की गई. साथ ही मास्क की भी चेकिंग की गई.

मास्क लगाना अनिवार्य
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में प्रत्येक नागरिक को मास्क लगाना आवश्यक है, जिसके तहत प्रभारी एसएसपी के निर्देश के अनुसार जिला पुलिस ने सभी क्षेत्रों में औचक जांच कर आने जाने वाले को मास्क नहीं लगाने पर ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूला.


इसे भी पढ़ें-धनबाद: रंग लाया सफाई कर्मियों का आंदोलन, छंटनी टली


यहां चला चेकिंग अभियान
इसी क्रम आर रामकुमार और ट्रैफिक इंस्पेक्टर आर वर्मा रणधीर वर्मा चौक, लुबी सर्कुलर रोड पर मास्क और कागजात अभियान चलाया. जहां हर आने जाने वाले वाहन की सख्ती से जांच कराई. इस दौरान बिना मास्क लगाए आ जा रहे लोगों से जुर्माना वसूला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details