झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में 8 प्रशिक्षु दारोगा को सायबर थाने में SSP ने किया तैनात, क्राइम के मामलों का होगा तेजी से निष्पादन - Cyber crime in Dhanbad

लॉकडाउन के दौरान भी साइबर क्राइम के मामलों में तेजी आई है. इसके साथ ही कुछ मामले लॉकडाउन के पूर्व के लंबित पड़े हुए हैं. इसके लिए कई पुलिस पदाधिकारियों की साइबर थाने में तैनाती की गई है.

SSP posted 8 trainee daroga in Dhanbad at Cyber ​​police station
धनबाद में 8 प्रशिक्षु दारोगा को सायबर थाने में SSP ने किया तैनात

By

Published : Jun 1, 2020, 4:03 PM IST

धनबाद: लॉकडाउन से पूर्व ही साइबर थाने में कई मामले लंबित हैं. लॉकडाउन के बाद भी साइबर क्राइम के मामलों में तेजी देखी गई है. इन मामलों में तेजी से निष्पादन को लेकर एसएसपी ने 8 प्रशिक्षु दारोगा को सायबर थाने में पदस्थापित किया है. प्रशिक्षु दारोगा राजन अधिकारी, अनीश राज, संजय सोरेन, जयदीप भगत, राजीव रंजन, किशोर कुमार, राजू हेंब्रम और राकेश कुमार गुप्ता को साइबर थाने में पदस्थापित किया गया है.

इसके साथ ही कुछ पुलिस के जवानों की भी तैनाती साइबर थाना में की गई है. यह सभी पुलिस पदाधिकारी तकनीकी रूप से काफी दक्ष माने जाते हैं. तैनाती के पूर्व तकनीकी से जुड़े मामलों पर इन पुलिस पदाधिकारियों का वरीय अधिकारियों के द्वारा इंटरव्यू लिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details