धनबाद: लॉकडाउन से पूर्व ही साइबर थाने में कई मामले लंबित हैं. लॉकडाउन के बाद भी साइबर क्राइम के मामलों में तेजी देखी गई है. इन मामलों में तेजी से निष्पादन को लेकर एसएसपी ने 8 प्रशिक्षु दारोगा को सायबर थाने में पदस्थापित किया है. प्रशिक्षु दारोगा राजन अधिकारी, अनीश राज, संजय सोरेन, जयदीप भगत, राजीव रंजन, किशोर कुमार, राजू हेंब्रम और राकेश कुमार गुप्ता को साइबर थाने में पदस्थापित किया गया है.
धनबाद में 8 प्रशिक्षु दारोगा को सायबर थाने में SSP ने किया तैनात, क्राइम के मामलों का होगा तेजी से निष्पादन - Cyber crime in Dhanbad
लॉकडाउन के दौरान भी साइबर क्राइम के मामलों में तेजी आई है. इसके साथ ही कुछ मामले लॉकडाउन के पूर्व के लंबित पड़े हुए हैं. इसके लिए कई पुलिस पदाधिकारियों की साइबर थाने में तैनाती की गई है.
धनबाद में 8 प्रशिक्षु दारोगा को सायबर थाने में SSP ने किया तैनात
इसके साथ ही कुछ पुलिस के जवानों की भी तैनाती साइबर थाना में की गई है. यह सभी पुलिस पदाधिकारी तकनीकी रूप से काफी दक्ष माने जाते हैं. तैनाती के पूर्व तकनीकी से जुड़े मामलों पर इन पुलिस पदाधिकारियों का वरीय अधिकारियों के द्वारा इंटरव्यू लिया गया था.
TAGGED:
धनबाद में साइबर क्राइम